Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 का नोटिफिकेशन जारी आवेदन फॉर्म शुरू

राजस्थान पीटीईटी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालय में संचालित 2 वर्षीय BED एवं 4 वर्षीय BA-BED और BSC BED पाठ्यक्रम 2025 पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट(PTET) 2025 के लिए पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए आवेदन फॉर्म 5 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे इसके बाद परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।
राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा पीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसका आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार किया जा रहा है राजस्थान के बीएड महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पीटीईटी 2025 परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जो की 15 जून को आयोजित होगी और इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही काउंसलिंग के जरिए कॉलेज आलोट की जाएगी राजस्थान पीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 रखी गई है।
राजस्थान PTET आवेदन शुल्क
राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है यह आवेदन शुल्क सभी अभ्यर्थियों के लिए समान रखा गया है इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
राजस्थान PTET आयु
सीमाराजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए कोई भी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकता है इसके लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
राजस्थान PTET शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय बीए बीएड या बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए जबकि राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए इसमें राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक में 5% की छूट दी गई है यानी इन अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए।
राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए वर्तमान में स्नातक के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं लेकिन इन्हें काउंसलिंग में पंजीकरण की अंतिम तिथि तक अपनी शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होगी।
राजस्थान PTET चयन प्रक्रिया
राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा इसके लिए परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को होगा राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा में जिस अभ्यर्थी के जितने अच्छे अंक प्राप्त होंगे उसे अपनी पसंद के अनुसार और नजदीक कॉलेज मिलने के उतने ही अधिक चांस रहेंगे राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग करवानी होगी इसमें ऑनलाइन काउंसलिंग का शुल्क ₹5000 रहेगा यदि अभ्यर्थी को कॉलेज अलॉटमेंट नहीं होता है तो उसे काउंसलिंग फीस वापस मिल जाएगी लेकिन यदि कॉलेज मिल जाता है तो अभ्यर्थियों को ₹22000 जमा करवाकर कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।
राजस्थान PTET आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद अभ्यर्थी को राजस्थान पीटीईटी 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है इसके बाद अभ्यर्थी को राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम या फिर 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिंक पर क्लिक करना है इसमें अभ्यर्थी को अपनी योग्यता के अनुसार किसी एक पाठ्यक्रम का चयन करना है इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है जिससे आवेदन फार्म आपके सामने खुल जाएगा।अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
आवेदन फॉर्म शुरू: 5 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अप्रैल 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: click here
ऑनलाइन आवेदन: click here
Leave a Reply